Deoli News 3 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली परिसर में कार्यालय जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टोंक के आदेशानुसार 4 नवंबर को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।
प्रधानाचार्य वसुधा शर्मा के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा के दुष्प्रभाव कम करने व उससे बचाव के तरीकों की जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी तहसीलदार देवली को नियुक्त किया गया है।
व्याख्याता सत्यप्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वयंसेवी संस्थान, सरकारी गैर-सरकारी कर्मचारियों, विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों, आमजन आदि को आपदा के दुष्प्रभाव कम करने व बचाव के उपायों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जयपुर में बेकाबू डम्पर का तांडव, एक किमी तक लोगों को कुचल दिया, सुनकर दहल जाओगे


