Deoli News 29 अक्टूबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) हनुमान नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने खेत के रास्ते को बंद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
crime news : ट्रेलर चालक और खलासी पर जानलेवा हमला : गाड़ी साइड लगाने को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित देवराज जाट निवासी रामनगर (अमरवासी) ने आरोप लगाया है कि वहीं के राजाराम जाट और उसके साथियों ने उसकी खातेदारी भूमि में जबरन हकाई की और रास्ते को बंद कर दिया। पीड़ित देवराज जाट ने रिपोर्ट में बताया कि गत 22 अक्टूबर को जब वह अपने खेत पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गया तो राजाराम जाट और उसके साथी उसकी खातेदारी भूमि में जबरन हकाई कर रहे थे।
उन्होंने उसके खेत व कुआं पर आने-जाने के रास्ते को भी बंद कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी और उसके साथी धमकी देने लगे। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मामले में थाने के एएसआई को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट में राजाराम के अलावा तीन लोगों के भी नाम दिए हैं, जिनकी मौजूदगी यह हकाई की गई थी।



