Deoli News 1 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) स्थानीय सांसद हरीश चन्द्र मीना के प्रयासों से दूनी निवासी शिल्पा खान के किडनी ट्रांसप्लांट उपचार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 3 तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
सांसद के निजी सचिव असलम ने बताया कि क्षेत्र के आंवा रोड, दूनी निवासी ईद मोहम्मद कायमखानी की पुत्रवधू शिल्पा खान किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। ईद मोहम्मद कायमखानी ने अपनी पुत्रवधू की गंभीर बीमारी और कमजोर आर्थिक स्थिति के बारे में सांसद को अवगत कराया था। मामले को देखते हुए सांसद हरीश चन्द्र मीना ने तुरंत प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर अविलंब सहायता देने का अनुरोध किया था।
सांसद के इस त्वरित प्रयास के परिणामस्वरूप, प्रधानमंत्री सहायता कोष से यह राशि रोगी के गुर्दा प्रत्यारोपण के उपचार के लिए जारी की गई है। इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय के अंडर सेक्रेटरी (फंड्स) की ओर से आदेश जारी हो गए हैं। यह आर्थिक सहयोग शिल्पा खान के उपचार के लिए एक बड़ी राहत है। सहायता के लिए शिल्पा खान के परिजनों ने सांसद हरीश चन्द्र मीना के प्रति आभार व्यक्त किया है।



