Deoli News 4 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) बूंदी डिपो के मुख्य प्रबंधक घनश्याम गौड़ के निर्देश पर अब हर महीने की 5 तारीख को देवली में रियायती बस पास बनाने के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा।
देवली बुकिंग प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि मुख्य प्रबंधक के आदेशानुसार 5 नवम्बर को देवली बस स्टैंड कार्यालय पर यह शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में रोडवेज के यूनिक कार्ड कार्ड बनाए जाएंगे। देवली बस स्टैंड परिसर में आयोजित इस कैम्प में वरिष्ठ नागरिक, विकलांग, नेत्रहीन, मूक-बधिर (दिव्यांगजन) सहित अन्य श्रेणियों के आवेदक अपने कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे।
शर्मा ने बताया कि आवेदकों के दस्तावेजों की जांच के बाद, ये रियायती कार्ड बूंदी डिपो से बनाकर लाए जाएंगे और यहीं देवली बस स्टैंड पर वितरित किए जाएंगे। अब कार्ड बनवाने के लिए लोगों को बूंदी जाने की ज़रूरत नहीं होगी। कैम्प का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा।


