अनक्लेम्ड डिपॉजिट और बीमा की दी जानकारी
Deoli News 30 अक्टूबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर राजस्थान ग्रामीण बैंक (आरजीबी) ने ग्राहकों को महत्वपूर्ण बैंकिंग जानकारी देकर जागरूक किया। वहीं ग्राहकों व कर्मचारियों को सप्ताह के तहत शपथ दिलाई।
यह जागरूकता कार्यक्रम शहर के जयपुर रोड स्थित म्हारो राजस्थान रिसोर्ट में आयोजित किया गया। इसमें राजस्थान ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर सवाईमाधोपुर के. के. सोनी ने ग्राहकों को जागरूक किया और उन्हें शपथ भी दिलाई। स्थानीय ब्रांच मैनेजर अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि इस मौके पर रीजनल मैनेजर सोनी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने राजस्थान ग्रामीण बैंक के विभिन्न उत्पादों एग्रीकल्चर लोन, बिजनेस लोन और अनक्लेम्ड डिपॉजिट (डीएईएफ) के बारे में ग्राहकों को विस्तार से बताया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अनक्लेम्ड डिपॉजिट के लिए ग्राहकों को बैंक में केवाईसी करना अनिवार्य होता है।
रीजनल मैनेजर सोनी ने कहा कि केवाईसी कराने व ट्रांज़ैक्शन करने पर खाता पुनः शुरू हो जाता है, जबकि खाता इनएक्टिव रहने पर यह डिपॉजिट आरबीआई को चला जाता है। रीजनल मैनेजर ने इस खास बीमा उत्पाद की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि 2000 सालाना प्रीमियम पर 40 लाख तक का एक्सीडेंटल बीमा (जो कि एसबीआई पाई बीमा है) उपलब्ध है और इसका लाभ 65 वर्ष की आयु तक लिया जा सकता है।
एक हजार CCTV खंगाले तब खुला डबल मर्डर कांड, फिर आरोपियों का पुलिस ने किया बुरा हाल


