Deoli News 4 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) प्रदेश के प्रमुख जलस्रोत बीसलपुर बांध से इस वर्ष रिकॉर्ड स्तर पर पानी की निकासी हुई है। मानसून सत्र समाप्त होने और बांध में पानी की आवक रुकने के बाद परियोजना ने अतिरिक्त पानी की निकासी बंद कर दी थी।
लेकिन पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश के कारण एक बार फिर से बांध में पानी की आवक हुई, जिसके चलते दोबारा पानी की निकासी शुरू करनी पड़ी है। बीसलपुर परियोजना के सहायक अभियंता दिनेश बैरवा के अनुसार मंगलवार सुबह 9 बजे से रेडियल गेट नंबर 11 को 2 मीटर तक खोलकर 12,020 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। जबकि बीगोद स्थित त्रिवेणी पर बनास नदी का गेज अभी भी 2.90 मीटर है, मतलब साफ है कि बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। इस आवक को देखते हुए बांध का पूर्ण जल भराव स्तर मेंटेन करने के लिए गेट अभी कुछ दिनों तक और खुले रह सकते हैं।




