मामला दर्ज
Deoli News 4 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) शहर निवासी निवासी महिला ने स्थानीय एक स्टाम्प वेंडर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। वही इश्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया है।
महिला रिपोर्ट में बताया कि वह गत एक सितंबर को अपने खरीदशुदा प्लांट की रजिस्ट्री कराने देवली तहसील में आई। आरोप लगाया कि स्टाम्प वेंडर ने सुरेंद्र कटारिया निवासी देवीखेड़ा हाल निवासी तिलक नगर जयपुर रोड देवली ने उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर उससे 92 हजार 700 रुपए ले लिए। जबकि वास्तविक खर्चा 58 हजार 960 रुपए ही था। परिवादी इंदिरा देवी पत्नी प्रकाश बाला निवासी खटीक मोहल्ला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसने जब बकाया रकम वापस मांगी तो स्टाम्प वेंडर ने उसे देने से इनकार कर दिया।
रिपोर्ट में बताया कि महिला ने इस मामले में पुलिस थाना देवली में रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की कोशिश की। इस दौरान स्टाम्प वेंडर ने स्वयं की फीस 5 हजार काटकर महिला को 28 हजार 700 रुपए वापस करने का वादा किया, लेकिन बाद में वह मुकर गया। इसके बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया।

वहीं अब महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। महिला का आरोप है कि स्टाम्प वेंडर ने उसके साथ धोखाधड़ी की और उसे आर्थिक और मानसिक नुकसान पहुंचाया। महिला ने न्यायालय से स्टाम्प वेंडर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
अशोक चांदना बोले, नरेश मीणा को तो विधानसभा नहीं, अस्पताल भेजो, जानिए ऐसा क्यों कहा


