छायागृह निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की
Deoli News 2 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) ग्राम पंचायत अमरवासी के मायला पोल्या गांव में रविवार को चामुंडा माता मंदिर की नींव रखी गई। पहाड़ी पर बन रहे इस मंदिर की नींव मुख्य अतिथि जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा और जहाजपुर प्रधान कौशल किशोर शर्मा ने रखी।
इस अवसर पर विधायक गोपीचंद मीणा ने मंदिर परिसर के समीप छाया गृह निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की बड़ी घोषणा की। मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा और प्रधान शर्मा का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान आनंदीलाल मीणा, हरि, महेंद्र मेघवंशी सहित कई ग्रामवासियों ने जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा कर और 51 किलो की माला पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। वहीं डीजे और गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया।
ग्रामीणों ने भी घरों के बाहर जुलूस का स्वागत किया। विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब-जब विकास कार्य मांगे गए हैं, तब-तब उन्हें पूरा किया गया है। इस अवसर पर महेंद्र तिवाड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह खींची, पूर्व सरपंच जयसिंह मीणा सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।



