Thursday, November 13, 2025
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDainik Bureau Deskटोंक जिला माहेश्वरी सभा का 'स्नेह मिलन समारोह': प्रतिभाओं और बुजुर्गों को...

टोंक जिला माहेश्वरी सभा का ‘स्नेह मिलन समारोह’: प्रतिभाओं और बुजुर्गों को मिला सम्मान

  • जिलेभर से हजारों लोग हुए शामिल

  • सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम हुए


Deoli News 26 अक्टूबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) जिला माहेश्वरी सभा टोंक की ओर से रविवार को शहर के जयपुर रोड स्थित श्री माहेश्वरी भवन में भव्य ‘जिला स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया।

Oplus_16908288

इस समारोह में जिलेभर से करीब एक हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और कई सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। महासभा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मालू (देवली) ने बताया कि समारोह में अखिल भारतीय महासभा के संयुक्त मंत्री रमाकांत बाल्दी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य विजय शंकर मूंदड़ा, मध्य राजस्थान माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष गोपी किशन बंग व मंत्री शिवदत्त बाहेती समेत समाजसेवी शशि लड्डा, एडवोकेट व समाज के भामाशाह विकास सोमानी, बालकिशन अगीवाल और राधेश्याम मालू समेत मौजूद थे।

इस अवसर पर समाज की कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। केंद्रीय एवं राजस्थान बोर्ड (कक्षा 10वीं और 12वीं) में जिला वरीयता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आधे दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए मालपुरा निवासी अनुज माहेश्वरी का भी विशेष सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त संतान गौरव पुरस्कार के तहत दो लाभार्थियों को 11-11 हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया गया।

समाज के बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के दम्पतियों और 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुकी एकल महिलाओं को ‘बुजुर्ग दम्पती सम्मान’ से नवाजा गया। इनका माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समारोह के दौरान समाज के भवन के लिए दानदाताओं ने बड़ी घोषणाएँ की। कार्यक्रम में बताया कि समाजसेवी एवं दानदाता एडवोकेट विकास सोमानी ने धर्मशाला के लिए एक कमरा देने की घोषणा की। इसी तरह जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मालू, राधेश्याम मालू और ओमप्रकाश मालू की ओर से भी एक कमरा दिया गया है।

Oplus_16908288

जबकि बालकिशन अगीवाल की ओर से निर्मित एक बड़ा हॉल भेंट किया गया। समारोह की शुरुआत भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान माहेश्वरी विकास समिति अध्यक्ष जगदीश तोतला, महिला अध्यक्ष वंदना तोषनीवाल, महिला संगठन की पदाधिकारी कमलेश मूंदड़ा, युवा अध्यक्ष मनीष मालू, कार्यक्रम परामर्शदाता शशि भूषण मूंदड़ा समेत स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे। समाज की महिलाओं ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

वहीं स्थानीय पदाधिकारी में रामलक्ष्मण क़ाबरा, गोविंद नारायण सोमानी, सत्यनारायण बिड़ला, राधेश्याम मांगघना, भागचंद आगीवाल, बालकिशन मालू समेत जिलेभर के पदाधिकारी एवं तहसील इकाई अध्यक्ष मौजूद थे।

क्या नरेश मीणा ऐसे जीतेंगे चुनाव? गुस्से में गाली गलौज का वीडियो वायरल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d