अवैध पार्किंग हटवाने की मांग
Deoli News 30 अक्टूबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) कुचलवाड़ा कला क्षेत्र में बजरी के वाहनों की अवैध पार्किंग की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को जहाजपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत कुचलवाड़ा कलां के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-52 पर बजरी की गाड़ियां रोड के दोनों ओर खड़ी रहती हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं बजरी वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण कई हादसे हो चुके हैं। बजरी के वाहनों के कारण सर्विस रोड के दोनों ओर रोड जाम बना रहता है।
जिससे माता बीजासन के दर्शन करने आने वाले यात्रियों और ग्रामवासियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में बताया कि बजरी का कार्य करने वाले कर्मचारी रोड पर ही अपना वाहन लगाकर इन गाड़ियों का टोकन काटते हैं, जिससे कई बार लड़ाई-झगड़े भी हो चुके हैं जिससे क्षेत्र में अशांति फैल रही है। बजरी में कार्यरत व्यक्ति पूरी रात शांतिभंग और लड़ाई-झगड़ा करते हैं। ज्ञापन में पीड़ित ने उपखंड अधिकारी से अनुरोध किया है कि अवैध पार्किंग को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।
ज्ञापन सौपने में ग्राम पंचायत प्रशासक छोटूलाल बैरवा, बृजमोहन लुहार, परमेश्वर सोयल, अशोक, धर्मराज गुर्जर लोग थे।
पर्यटकों की फंसी गाड़ी के समीप बैठ गया खूंखार टाइगर, हलक में फंस गई जान, जानिए फिर क्या हुआ?


