Desk News 29 अक्टूबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के तहत टोंक जिले के पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करना तथा सूची से अपात्र अथवा स्थानान्तरित मतदाताओं का नाम हटाना है।

ताकि मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटि रहित बनाया जा सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने बताया कि आयोग के निर्देशों के तहत जिले में यह अभियान एक जनवरी 2026 की पात्रता तिथि के आधार पर निर्धारित होगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 3 नवम्बर तक तैयारी, प्रशिक्षण एवं मुद्रण कार्य सम्पन्न किए जाएंगें। जबकि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक प्रत्येक बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता को गणना प्रपत्र देगें तथा मतदाता गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को वापस दिया जाएगा।
इस दौरान बीएलओ योग्य नए मतदाताओं से प्रपत्र-6 प्राप्त करेगें, जिनका सत्यापन बीएलओ करेगा। वर्तमान में जिले में कुल 11 लाख 50 हजार 945 मतदाता पंजीकृत है। जिनसें गणना प्रपत्र लिए जाएंगें। निर्धारित अवधि में जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र जमा नही कराएं जाएंगे, उनके नाम प्रारुप मतदाता सूची में शामिल नही किया जाएगा। मतदाता केन्द्रों का पुर्नगठन 4 दिसम्बर तक एवं कन्ट्रोल टेबल एवं प्रारुप मतदाता सूची तैयार करने का कार्य 5 से 8 दिसम्बर के मध्य होगा। उन्होंने बताया कि प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर को किया जाएगा।
इसके बाद 8 जनवरी 2026 तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। नोटिस जारी करना, सुनवाई एवं निस्तारण का काम 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक होगा। अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
हीरालाल नागर के गुस्से के आगेे कांप गया JEN, अब नहीं बचोगे तुम, जानिए क्यों आया मंत्री को गुस्सा


