Thursday, November 13, 2025
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBjpमातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न रोगों की स्क्रीनिंग की

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न रोगों की स्क्रीनिंग की


Deoli News 30 अक्टूबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) चांदली में गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में ग्रामीणों ने पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

शिविर में रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया तथा एनसीडी (गैर संचारी रोगों) की स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, पीएमजेएवाई योजना और टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान रणजीत सिंह ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने दोनों शिविर स्थलों पर पहुँचकर निरीक्षण किया। चांदली शिविर में डॉ. पूजा मीणा और टीम ने सेवाएं दीं। शिविरों में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच और उपचार सेवाओं का लाभ उठाया। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कृष्ण गोपाल धाकड़ ने 2 निक्षय मित्र बनाए।

स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर, बनवारी लाल जाट पंचायत समिति प्रधान देवली, रूबी अंसार उपखंड अधिकारी देवली ने टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। खेमराज चौधरी नर्सिंग ऑफिसर (ब्लॉक डॉट्स सुपरवाइजर) ने बताया कि इन शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से पहुँच रही हैं।

Oplus_16908288
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d