विधायक के प्रयास
Deoli News 26 अक्टूबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम उठाते हुए स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर ने पोल्याड़ा निवासी होनहार छात्रा एवं शूटर राधिका मीणा पुत्री महावीर मीणा को बड़ी सहायता दिलाई है।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली की कक्षा 8 में पढ़ने वाली राधिका पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं और अब आगामी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की तैयारी कर रही हैं। राधिका के खेल में प्रगति और SGFI में बेहतर प्रदर्शन के लिए, राधिका को आवश्यक प्रशिक्षण और उपकरण की जरूरत थी। इसे देखते हुए विधायक राजेंद्र गुर्जर ने राधिका मीणा को एयर गन खरीदने के लिए 2 लाख रुपए देने की अनुशंसा की थी। इस पर जिला परिषद टोंक ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी। यह राशि विधायक विधायक फंड से जारी हुई है।
विधायक द्वारा की गई इस सहायता से राधिका को एयर गन खरीदने में मदद मिलेगी। वहीं इस तरह का प्रोत्साहन स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित करेगा।


