Deoli News 4 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में मंगलवार को कार्यालय जिला कलक्टर टोंक के आदेशानुसार विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्वयंसेवी संगठनों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 6वीं बटालियन बड़ौदा गुजरात की टीम ने यह आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। यहां कमांडिंग ऑफिसर राजेश के नेतृत्व में किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा के दुष्प्रभाव को कम करने व उससे बचाव के की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। टीम ने यहां डूबने, बाढ़ और आगजनी समेत से बचाव के प्रबंध सिखाएं। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी तहसीलदार दिनेश पारीक तहसीलदार देवली भी मौजूद थे।
पीएम श्री विद्यालय में कार्यरत यथावत प्रधानाचार्य रेखा मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर पालिका देवली, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वयंसेवी संस्थानो के सरकारी गैर-सरकारी कर्मचारियों के साथ सैकड़ों विद्यार्थियों ने किसी भी आपदा की स्थिति में बचाव के उपायों की जानकारी व प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस तरह देवली नगर पालिका के फायरमैन दिनेश कुमार, रामहरी मीणा, प्रद्युम्न सिंह ,नीरज कुमार चौधरी, हीरालाल मीणा आदि भी मौजूद थे।



