समाज में प्रेम, करुणा और संस्कार का उदाहरण प्रस्तुत किया
Deoli News 31 अक्टूबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) संत श्री आशारामजी गौशाला निवाई में गोपाष्टमी का आयोजन श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सत्संग, भजन व गौपूजन से हुआ।
जिसमें सैकड़ों साधक, गौभक्त, विद्यार्थी एवं लोग शामिल हुए। इस मौके पर सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश डीएस खंडेलवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यकर्त्ता रामप्रकाश विजय, सरस्वती विद्या मंदिर एवं विश्व भारती विद्यालय के आचार्य, समिति सदस्य तथा निवाई के लोगों ने गौमाता की आराधना की। गौशाला प्रबंधन समिति ने बताया कि गोपाष्टमी का यह पर्व गौसेवा, संरक्षण और संस्कृति संवर्धन का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने गायों को पुष्प-मालाओं से सजाया और गौपूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। सामाजिक सेवा के रूप में गरीब व जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल एवं वस्त्र वितरित किए गए। अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गौसेवा के साथ मानवसेवा का यह समन्वय समाज में प्रेम, करुणा और संस्कार के संचार का श्रेष्ठ उदाहरण है।



