Deoli News 4 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) शहर के पुराने अजमेर मार्ग पर बनास नदी की नेगडिया पुलिया पर मंगलवार शाम को एक युवक के डूबने की खबर सामने आने से हड़कंप मच गया।
यह युवक जिसकी उम्र करीब 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। वह युवक तेली मोहल्ला देवली निवासी कुणाल पुत्र दुर्गेश साहू बताया गया है। सूचना मिलते ही देवली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। देवली थाने के हेडकांस्टेबल इमरान ने बताया कि स्थानीय लोगों ने युवक को बाइक से पुलिया पर पहुंचने के बाद नदी में गिरते हुए देखा था।

पुलिस ने तुरंत स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही, एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दे दी गई है। युवक के डूबने की खबर सुनकर पुलिया पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से घटना के संबंध में अन्य जानकारी जुटा रही है।



