Thursday, November 13, 2025
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAdministrationनवनियुक्त डीएसपी ने संभाला कार्यभार, थाना प्रभारियों की बैठक ली

नवनियुक्त डीएसपी ने संभाला कार्यभार, थाना प्रभारियों की बैठक ली

अपराधों के जल्द निस्तारण पर जोर दिया


Deoli News 4 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) देवली के नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक हेमराज ने सोमवार शाम दौलता मोड़ स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर यहां के स्टाफ ने उनका स्वागत किया।

कार्यभार संभालने के बाद नए डीएसपी हेमराज ने मंगलवार सुबह सर्कल के थाना प्रभारियों की एक बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने सर्कल के विभिन्न अपराध फाइलों की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की बात कही। क्षेत्र में होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी जुटाई। बैठक के दौरान देवली थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर, दूनी और नासिरदा थाना प्रभारी मौजूद थे। नए डीएसपी हेमराज ने अधिकारियों और स्टाफ से मुलाकात कर अपनी कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी। डीएसपी जल्द ही सर्कल के थानों का विजिट करेंगे।

उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त डीएसपी हेमराज देवली से पहले समीप के हनुमान नगर थाने के प्रभारी रह चुके हैं। वे हनुमान नगर में तब प्रभारी थे, जब थाने की शुरुआत हुई थी।

पुष्कर का यह जीनियस दीपक, जो कभी स्कूल नहीं गया, फिर भी बोलता है एक दर्जन विदेशी भाषाएं,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d