Deoli News 3 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) देवली सर्कल की दूनी थाना पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग मामलों में पांच जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
दूनी थाना प्रभारी रतन सिंह तवर के अनुसार कनवाड़ा में आपसी लेन देन को लेकर लड़ाई झगड़ा करने के मामले में दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार। वही राजमहल में देवली रोड पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर तीन लोगों को किया गिरफ्तार है। पुलिस ने सोराज पुत्र देवलाल गुर्जर निवासी कनवाडा थाना, हंसराज पुत्र गोपीलाल गुर्जर निवासी कनवाडा लेनदेन के मामले में एवं इसी प्रकार राजमहल में देवली रोड पर शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में शिवराज मीणा पुत्र रतिराम मीणा निवासी रावता माताजी, देवराज खटीक पुत्र रघुवीर खटीक निवासी रावता माताजी व मंजूर खान पुत्र मुस्तफा खान निवासी राजमहल थाना दूनी को शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अशोक चांदना बोले, नरेश मीणा को तो विधानसभा नहीं, अस्पताल भेजो, जानिए ऐसा क्यों कहा


