Deoli News 30 अक्टूबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) हनुमाननगर थाना क्षेत्र में अवैध धूम्रपान सामग्री बेचने के मामले में बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल पुलिस ने कुचलवाड़ा कलां में एक व्यक्ति को बीड़ी और सिगरेट बेचते हुए पकड़ा है।

प्रकरण के अनुसार सहायक थाने के उप निरीक्षक दुर्गालाल गश्त पर थे। उन्हें कुचलवाड़ा कलां के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के सामने एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति को बीड़ी और सिगरेट बेचते हुए देखा। पुलिस ने जब उस व्यक्ति से लाइसेंस और सक्षम अधिकारी की सहमति दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई बीड़ी के बंडल, एक पैकेट सिगरेट, गुटखे और 5 पुड़िया जर्दा जब्त की हैं।
आरोपी सोहन लाल गुर्जर निवासी कुचलवाड़ा कला है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आरपीएस व एनएचपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया है।
एक हजार CCTV खंगाले तब खुला डबल मर्डर कांड, फिर आरोपियों का पुलिस ने किया बुरा हाल


