Deoli News 29 अक्टूबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की।
मुलाक़ात के दौरान विधायक मीणा ने जहाज़पुर विधानसभा क्षेत्र और भीलवाड़ा ज़िले के विभिन्न विकास कार्यों एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच जनकल्याण एवं अन्य विकास से संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। वहीं मुख्यमंत्री ने भी इन सभी विषयों पर सकारात्मक विचार-विमर्श करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने आश्वस्त किया कि विधायक मीणा के सभी कार्य जल्द स्वीकृत किए जाएंगे।

हीरालाल नागर के गुस्से के आगेे कांप गया JEN, अब नहीं बचोगे तुम, जानिए क्यों आया मंत्री को गुस्सा


