Thursday, November 13, 2025
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAdministrationआदेश पीछे के और आगे खड़ी हो रही है लोक परिवहन बसे...

आदेश पीछे के और आगे खड़ी हो रही है लोक परिवहन बसे…

रोडवेज को लग रही चपत


Deoli News 1 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) शहर के रोडवेज बस स्टैंड परिसर में दिनोंदिन व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, जिसका सीधा खामियाजा रोडवेज निगम और आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

परिसर के अंदर एक ओर जहाँ खाने पीने के सामान बेचने वाले युवाओं के बस में चढ़कर हल्ला मचाने से भीड़ बढ़ रही है और यात्रियों को तकलीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर लोक परिवहन बसें और उनके चालक मनमर्जी कर रहे हैं। इस भीड़-भाड़ के चलते कई बार यात्रियों की जेब कटने और मोबाइल चोरी होने की घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिससे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड परिसर में लोक परिवहन बसों के खड़े होने का स्थान चिन्हित किया गया है। इन बसों के लिए सुलभ कॉम्प्लेक्स के पीछे की ओर जगह निर्धारित की गई है। बावजूद इसके लोक परिवहन बसें यहाँ बुकिंग के आगे रोडवेज बसों के समांतर खड़ी हो रही हैं। हाल ही में लोक परिवहन बसें अब अजमेर के लिए भी शुरू हो चुकी हैं। इससे पहले ये बसें केवल जयपुर और कोटा के लिए जाती थी।

लेकिन अब अजमेर की बस शुरू होने से बुकिंग के सामने जयपुर, कोटा और अजमेर तीनों जगहों के लिए तीन बसें खड़ी होने लगेंगी। इसे लेकर यहां लगा डस्टबिन भी हटा दिया गया है। इस अव्यवस्था से न केवल रोडवेज परिसर की व्यवस्था बिगड़ेगी, बल्कि रोडवेज निगम को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। लोक परिवहन बसों द्वारा यात्रियों को ले जाने से रोडवेज बसों के लक्ष्य पूरे नहीं हो पाएंगे। ऐसी स्थिति में, लक्ष्य की पूर्ति और यात्रियों का भार कम होते देख निगम बसों की आवाजाही बंद कर सकता है या बसों की संख्या कम कर सकता है। जिसका अंतिम नुकसान आमजन को ही होगा।

मनमर्जी कर रहे हैं लोक परिवहन बस चालक

इस संबंध में रोडवेज बुकिंग प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि लोक परिवहन बसों के लिए सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास पीछे की ओर जगह निर्धारित की गई है, लेकिन ये चालक मनमर्जी कर आगे की ओर बस पार्किंग कर रहे हैं, जिससे रोडवेज को नुकसान हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d