🪯’जो बोले सो निहाल’ के जयकारे गूंजे 🪯
Deoli News 2 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) आगामी गुरु नानक जयंती के पावन अवसर को लेकर शहर में इन दिनों प्रतिदिन प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें श्रद्धालु गुरु नाम का जप कर रहे हैं और गुरु का संदेश प्रसारित कर रहे हैं।
प्रीतपाल सिंह ने बताया कि रोजाना यह प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू हो रही है और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरती है। इसमें शामिल श्रद्धालु ‘वाहेगुरु, वाहेगुरु’ का नाम जपते हुए प्रेम और एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही, प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धालु भजन-कीर्तन का आयोजन कर रहे हैं।
जहाँ प्रभातफेरी मंडल पहुँचकर कीर्तन करता है और निशान साहिब पर माल्यार्पण किया जाता है। प्रभातफेरी के दौरान ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के जयकारे पूरे वातावरण में गूंज रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 5 नवंबर को गुरु का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा और इसे लेकर ये प्रभातफेरी आयोजित की जा रही हैं। यह आयोजन हर वर्ष होता है। मौजूदा समय में सुबह की ठंड के बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह प्रबल है।


