Deoli News 2 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) रैगर समाज विकास समिति देवली ने रविवार को रेगर दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पीसी तुनगरिया ने की। उन्होंने समाज सुधारक आत्माराम लक्ष्य के जीवन के बारे में बताया।
समिति अध्यक्ष मोहनलाल ठागरिया ने बताया कि समाज में संगठन एवं एकता होने पर कोई भी कार्यक्रम में सफल बनाया जा सकता है। पेंशनर समाज अध्यक्ष मोहनलाल बच्छेतिया ने लक्ष्य के बारे में बताया और समाज में मृत्युभोज बंद करना के बारे में जानकारी दी। महासभा के शहर अध्यक्ष यादवराय बदलोटिया ने लक्ष्य के बताए हुए मार्ग पर चलने के बारे में कहा। जबकि डॉ. शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि आत्माराम लक्ष्य ने पहला सम्मेलन दौसा में अखिल भारतीय महासभा का संगठन बनाकर किया। इसके अलावा वक्ताओं ने शिक्षा पर बल दिया व समाज मे कुरीतियां खत्म करने की बात कही।
इस दौरान भूरालाल ठागरिया, विकास समिति के महामंत्री बिहारी लाल जग्रवाल, उपाध्यक्ष महेश तुनगरिया, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप गोखरीवाल, लेखराज बदलोटिया प्रकाश चंद बदलोटिया, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चांदमल वर्मा, मनीराम डडवाडिया, सरलाल, प्रधान वर्मा, रामेश्वर तुनगरिया, अनिल कुमार ठागरिया आदि मौजूद थे।



