चेहरे पर झलकी खुशी
Desk News 21 अक्टूबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) दीपावली को लेकर संत आशाराम बापू की प्रेरणा से मंगलवार को गौशाला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के संयुक्त सहयोग से एक विशेष सेवा वितरण कार्यक्रम निवाई में हुआ।
इस दौरान निवाई की बस्तियों में रह रहे करीब 70 परिवारों को मिठाई, पटाखे तथा घरेलू आवश्यकता की वस्तुएँ दी गईं। इस सेवा वितरण से दीपावली का हर्षोल्लास इन जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर स्पष्ट रूप से झलक उठा। कार्यक्रम के संयोजकों ने बताया कि बापू की प्रेरणा से यह सेवा कार्य जारी रहेगा।
जिससे समाज के हर वर्ग तक सहयोग, सद्भाव और संस्कार का प्रकाश पहुँचे। यह सेवा 5 बस्तियों के लाभार्थियों तक 11 कार्यकर्ताओं के सहयोग से पहुंचाई गई। कार्यक्रम में गौशाला प्रबंधन समिति के कार्यकर्त्ता, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय समिति स्थानीय कार्यकर्त्ता तथा सामाजिक कार्यकर्ता अशोक लांगड़ी आदि मौजूद थे।

दबंग बदमाशों का दुःसाहस, सरेआम पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, देखिए विडियो


