Deoli News 3 नवंबर (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) राजकीय महाविद्यालय, देवली में विकसित भारत 2047 और आत्मनिर्भर भारत की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता 4 नवंबर को महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। महाविद्यालय प्राचार्य के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी किसी एक विषय पर निबंध लिख सकते हैं। शब्द सीमा 600 शब्द और समय अवधि 90 मिनट निर्धारित की गई है। महाविद्यालय स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं का चयन कर प्राचार्य एवं आयोजन समिति द्वारा नोडल महाविद्यालय को प्रेषित किया जाएगा।
राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम स्थान पर 21,000, द्वितीय स्थान पर 11,000 और तृतीय स्थान पर 5,100 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा 18 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपए प्रति विजेता दिया जाएगा।



