Wednesday, May 1, 2024
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeJahazpur Newsमंदिर बनाने से नहीं, नीति बनाने से देश चलेगा

मंदिर बनाने से नहीं, नीति बनाने से देश चलेगा


Jahazpur news 13 अप्रेल (आज़ाद नेब) भीलवाड़ा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को बस स्टैंड पर चुनावी आमसभा का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर कहा कि डॉ. सीपी जोशी ने पूरा किया पानी का वादा अब रोज़गार दिलाने का इरादा।

कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी ने कहा कि यह चुनाव हमारे इलाके की तरक्की व तकदीर बदलने का चुनाव है। देश चलता है नीति बनाने से, भाजपा का उम्मीदवार खड़े होकर यह कभी नहीं कहता कि इस इलाके में नौजवान को रोजगार देना है। हमारी सरकार ने पिछले दस सालों में यह कार्य करवाएं। जनता के बीच जाकर उनको गिनवाते। लेकिन भाजपा सांसद ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नही किया‌‌ तो क्या कहेंगे। कांग्रेस पार्टी ने देश में लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। जब से भाजपा सत्ता में आई है बेरोज़गारी दूर नहीं कर पाई है। क्योंकि इनके पास नीति नहीं है। मंदिर बनाने से देश नहीं चलता। अगर मोदी की गारंटी होती तो भीलवाड़ा लोकसभा से 6 लाख वोटों से जीतने वाले का टिकट नहीं काटते। पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि यह चुनाव रोजगार उन्नति तरक्की का चुनाव है। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉ सीपी जोशी ने कहा था कि आप मुझे वोट दो मैं आपको अपनी दूंगा।

आम सभा को पूर्व मंत्री रामलाल जाट, अशोक बैरवा, नीरज गुर्जर समेत में संबोधित किया। इस दौरान देवेंद्र सिंह पूर्व डीआर पृथ्वीराज मीणा, सरपंच बनवारी लाल शर्मा, मुकेश जाट, बाबूलाल मीणा, अजीत मीणा, मुकेश वैष्णव, छीतर धाकड़, सादिक पठान, पार्षद सिराज आसाम, अनिल उपाध्याय, बाबूलाल खटीक, दीपक पंचोली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d