Wednesday, May 1, 2024
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessमोतियाबिंद रोगियों के होंगे नि:शुल्क आपरेशन, कैम्प गुरुवार को

मोतियाबिंद रोगियों के होंगे नि:शुल्क आपरेशन, कैम्प गुरुवार को


Deoli News 26 मार्च (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) विशाल आई केयर ट्रस्ट व जिला अंधता निवारण समिति टोंक के तत्वाधान में 28 मार्च को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर दूनी स्थित राजकीय चिकित्सालय में आयोजित होगा।

यह लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन (बिना टाँके वाला) आयोजित होगा। ऐसे में मोतियाबिंद से परेशान रोगियों को कैम्प में नि:शुल्क ऑपरेशन कराने की सुविधा मिलेगी। शिविर सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। यहां पहले जांच में ऑपरेशन वाले रोगियों का चयन किया जाएगा, फिर उनके लेंस लगाए जाएंगे। कैम्प में आने वाले रोगियों को अपना पहचान पत्र, राशन कार्ड व मोबाइल नं साथ लाने होंगे और रोगियों के साथ आने वाले लोगों (अटेंडर) को अपने भोजन व रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। देवली के विशाल आई हॉस्पिटल में राजस्थान सरकार के कर्मचारी व पेंशनर्स के लिए कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध है। कर्मचारी व पेंशनर नेत्र चिकित्सा का यहां लाभ उठा सकते हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d