Wednesday, May 1, 2024
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessटीवीएस इलेक्ट्रिक आइक्यूब स्कूटर की देवली में बिक्री शुरू

टीवीएस इलेक्ट्रिक आइक्यूब स्कूटर की देवली में बिक्री शुरू


Deoli News 23 मार्च (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) देश की जानी-मानी टू व्हीलर कंपनी टीवीएस के इलेक्ट्रिक आइक्यूब स्कूटर की देवली शहर के मेन रोड स्थित राजस्थान मोटर्स टीवीएस पर बिक्री शुरू हो चुकी है। शोरूम संचालक बालकिशन मालू ने बताया कि राजस्थान मोटर्स पर टीवीएस आइक्यूब स्कूटर की बिक्री के साथ टेस्ट राइड चालू है।

वही इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 22 हजार 65 रुपए की फेम सेकंड सब्सिडी का फायदा आगामी 31 मार्च तक ही मिलेगा। शनिवार को पहले स्कूटर की डिलीवरी नगर पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल को दी गई। जिन्हें शोरूम संचालक बालकिशन मालू, राधेश्याम मालू ने स्कूटर आईक्यूब की चाबी सौपी। उन्होंने बताया कि यह स्कूटर फिलहाल 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। आइक्यूब बेस व आईक्यूब एस मॉडल में है। वहीं स्कूटर के ग्रे, रेड, व्हाइट, येलो कलर उपलब्ध है।

यह है स्कूटर की खूबी

टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.4 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। स्कूटर की अधिकतम स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। वहीं फुल चार्ज में यह 100 किमी से अधिक चलता है। आईक्यूब इलेक्ट्रिक 4.2 सेकंड में शून्य से 40 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ता है।

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में जियो-फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्थिति, नेविगेशन सहायता, अंतिम पार्क स्थान, इनकमिंग कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट जैसी कई सुविधाएं हैं। बेजोड़ व आराम की सुविधा देने का टीवीएस आईक्यूब में देने का कंपनी ने दावा किया है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक डिज़ाइन स्टाइलिश, सूक्ष्म और कार्यात्मक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d