Wednesday, May 1, 2024
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAdministrationटोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से 11 अभ्यर्थी मैदान में

टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से 11 अभ्यर्थी मैदान में

एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया


Desk News 8 अप्रैल (दैनिक ब्यूरो नेटवर्क) लोकसभा चुनाव-2024 के तहत टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 11 अभ्यर्थी मैदान में है। सांख्यिकी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार बंसीवाल ने बताया कि स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र चौपड़ा ने अपना नामांकन वापस लिया है।

इस तरह बहुजन समाज पार्टी से प्रहलाद माली, बीजेपी से सुखबीर सिंह जौनापुरिया, आईएनसी से हरीशचंद्र मीना, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से गणेश मीना, भारत आदिवासी पार्टी से जगदीश प्रसाद मीना, भीम ट्राईबल कांग्रेस से जगदीश प्रसाद शर्मा, राजस्थान राज पार्टी से दूलीचंद सैनी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) विजेंद एवं निर्दलीय प्रत्याशी गिर्राज प्रसाद मीना, जसराम मीना एवं माखनलाल मीना चुनाव मैदान में है।

जागरूक मतदाताओं से ही स्वस्थ्य लोकतंत्र का निर्माण

मतदाता जागरूकता गतिविधियां (स्वीप) कार्यक्रम के तहत सोमवार को टोंक के पटेल सर्कल चौराहा से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड टोंक तक मतदाता जागरूकता दौड़, रन फोर वोट रैली का आयोजन किया गया।

रैली को नोडल अधिकारी स्वीप एवं सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) जावेद अली, एसीईओ ललित कुमार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटूलाल बैरवा, विकास अधिकारी सविता राठौड़ समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पुलिस एवं आरएसी के जवान समेत विभिन्न महाविद्यालयों, स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d